आगरालीक्स.. आगरा में बिल्डर ने फोन कर बच्चों के अपहरण की धमकी दी, इससे एडवोकेट की पत्नी को हार्ट अटैक पड गया और मौत हो गई। इस मामले में बिल्डर के खिलाफ तहरीर दी गई है।
पश्चिमपुरी निवासी एडवोकेट रामप्रकाश की सिकंदरा स्थित गांव जऊपुरा में उनकी 10 बीघा जमीन है। दो साल पहले उनकी मुलाकात रुद्रपुर निवासी कॉन्ट्रेक्टर से हुई थी। उन्होंने वहां मल्टी स्टोरी बनाने का प्रोजेक्ट बनाने की राय दी। इसके लिए वह तैयार हो गए। एग्रीमेंट के साथ कॉन्ट्रेक्टर ने एडवांस भी दे दिया। रियल एस्टेट में मंदी के कारण कॉन्ट्रेक्टर ने प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया। इसको लेकर रामप्रकाश लगातार दबाव बना रहे थे। वहीं, कॉन्ट्रेक्टर पेशगी वापस करने के लिए बोल रहा था। इस कारण वह कॉल कर धमका भी रहा था। एडवोकेट रामप्रकाश ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे कॉन्ट्रेक्टर ने उन्हें कॉल किया। उसके बाद दोपहर करीब 12 बजे फिर से कॉल किया। इस बार गलती से रामप्रकाश के मोबाइल का स्पीकर फोन खुल गया। वह रामप्रकाश को अपहरण कर ले जाने की धमकी दे रहा था। यह बात पास बैठी उनकी पत्नी वीना राय(45) ने सुन ली। अचानक ही वीना राय के सीने में दर्द होने लगा। वह बेहोश हो गईं। रामप्रकाश आनन-फानन में उन्हें लेकर निजी अस्पताल में आ गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने सूचना देकर थाना सिकंदरा पुलिस को बुला लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
(इंटरनेट फोटो )
Leave a comment