Women health check up camp at Iskcon temple patholi Agra
आगरालीक्स…रोटरी क्लब ग्रेस के शिविर में महिला और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच. 200 से अधिक महिलाओं और बच्चों को मिला स्वास्थ्य लाभ.
हर माह की 9 तारिख को शिविर
आगरा के रोटरी क्लब ग्रेस ने आज पथौली स्थ्ति ईस्कॉन मंदिर में द्धितीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया. उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, स्मृति, वाईटीपी कमेटी और एमक्योर फार्मा के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर हर महिने की नौ तारिख को लगाया जाता है.
शिविर में निशुल्क जांच की गई
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अमित गुप्ता कीं धर्मपत्नी और नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रीति गुप्ता ने भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन और गौ माता को भोजन कराने के बाद किया. उन्होने कहा— कि शिविर का लाभ आस-पास के ग्राम वासियों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को तमल रहा है. इसके बाद डा. प्रीति गुप्ता ने मरीजों को भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं. वहीं अध्यक्ष डॉ जयदीप मल्होत्रा ने कहा— कि आने वाले तीन सालों तक पथौली क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य है. सचिव अशु मित्तल ने बताया कि शिविर में निशुल्क परामर्श के साथ ही जांचें निशुल्क की गईं , दवाएं भी मुफ्त दी गईं. ईस्काॅन के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु ने बताया कि 200 से अधिक महिलाओं और बच्चों को शिविर से लाभ मिला. शिविर में 55 महिलाओं के बनवाऐं जाऐगे चश्मे और साथ ही तीन के आॅपरेशन किये जाऐंगे.
सावधान रहने की सलाह दी
शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञों में डा जयदीप मल्होत्रा, डा. नरेंद्र मल्होत्रा के आलावा डा. अंजलि, फिजीशियन डा. ऋषभ प्रताप ने, बाल रोग विशेषज्ञ डा. आकांक्षा अरोरा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विशाल गुप्ता ने, नेत्र रोग विशेषज्ञों में डा. प्रीति गुप्ता के अलावा डा. विशाल वर्मा, डा. आदर्श यादव, डा. विनय कुमार, डा. एमपी यादव आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं. पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब आगरा ताज डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने ग्राम वासियों को कोरोना, डेंगू, मलेरिया के प्रति सावधान रहने की सलाह दी.इस अवसर पर मयूरी मित्तल, सविता जैन आदि मौजूद थे.