Women protest against liquor shops in Aligarh
अलीगढ़लीक्स। जहरीली शराब से जिले में हुई 100 से ज्यादा मौतों के बाद गांवों में शराब ठेकों को लेकर महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है। पिसावा क्षेत्र की महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर शराब ठेके बंद कराने के लिए प्रदर्शन किया।
पिसावा-जट्टारी मार्ग पर जाम लगाया
पिसावा के गांव शादीपुर की महिलाएं शराब और बीयर की दुकानों और ठेकों के खिलाफ एकजुट होकर सड़क पर उतर आईं। जट्टारी-पिसावा मार्ग पर जाम लगाकर शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की। महिलाओं का कहना था कि जिले में इतना बड़ी घटना होने के बाद भी शराब की दुकानें बंद नहीं की गई हैं। जिले में मरने वालों का सिलसिला अभी थमा नहीं है फिर भी बिक्री शुरू कर दी गई है।
चिलचिलाती धूप में धरना
चिलचिलाती धूप में फर्श बिछाकर सड़क पर बैठी महिलाओँ का कहना था कि गांवों में अब भी शराब की बिक्री होने के साथ दुकानें खुल रही हैं। महिलाओं ने गांवों में शराब की दुकानें बंद करने और कस्बों तक सीमित रखने की मांग की। बाद में आसपास के गांव के लोगों ने समझा-बुझाकर महिलाओं से जाम को खुलवाकर प्रदर्शन समाप्त कराया।