Fierce encounter with Naxalites in Sukma district of Chhattisgarh, security
Women’s World Cup: India’s hopes of reaching the semi-finals remain intact, beat Bangladesh by a huge margin
नईदिल्लीलीक्स… भारत के महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। भारत ने बांग्लादेश को आज करारी मात देकर उम्मीदों को जिंदा रखा है।
बांग्लादेश को 110 रन से रौंदा
भारत ने आज करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश को 110 रन से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए यास्तिका भाटिया के शानदार अर्धशतक के अलावा शैफाली वर्मा 42, स्मृति मंधाना 30, पूजा वस्त्राकर 30 की बदौलत सात विकेट पर 229 रन का स्कोर बनाया। कप्तान मिताली राज शून्य पर आउट हो गईं।
भारत की गेंदबाजों ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ हल्ला बोल दिया। राजश्री गायकवाड़ ने पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आगरा की पूनम यादव ने दूसरा विकेट लेकर भारत को जल्द सफलता दिला दी। भारत ने 35 रन के स्कोर पर ही आधी बांग्लादेश टीम को पवैलियन भेज दिया था लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने संभल कर खेले।
स्नेह राना ने लिए चार विकेट
इसके बाद फिर भारतीय गेंदबाज हावी हो गए और पूरी टीम को 119 रन पर समेट दिया। स्नेह राना ने चार विकेट लिए।