नईदिल्लीलीक्स… महिला विश्वकप का आज से आगाज हो गया। बेहद रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को तीन रन से हरा दिया।
मैथ्यूज के शतक से इंडीज का मजबूत स्कोर
विश्व कप के पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 259 रन का स्कोर खड़ा किया। इंडीज की ओर से हेले मैथ्यूज ने शानदार 119 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाजों मे कप्तान समेत तीन खिलाड़ी ही दहाई के अंक तक पहुंच सकीं। टी-तहूहू ने तीन विकेट लिये।
न्यूजीलैंड की कप्तान का शतक नहीं आया काम
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई सलामी बल्लेबाज बेट्स तीन रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन ने एक तरफ से मोर्चा संभाल लिया लेकिन दूसरी तरफ से छोटी-छोटी साक्षीदारी कर बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे। सोफी 108 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद विकेटकीपर कैटी मार्टिन और कैर ने न्यूजीलैंड को जीत दिलाने की कमर कसी लेकिन कामयाब नहीं हो सकी
आखिरी ओवर में नहीं बन सके छह रन
न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में छह रन बनाने थे और तीन विकेट शेष थे वेस्टइंडीज की शानदारी गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाज पार नहीं पा सकीं और तीन रन से हार का सामना करना पड़ा।