आगरालीक्स… डब्ल्यूपीएल का आयोजन 23 फरवरी से हो रहा है। पाकिस्तान की पीएसएल लीग भी हो चुका है शुरू।
पहला मैच इंडियंस वर्सेज कैपिटल्स
आईपीएल से पहले महिलाओं की क्रिकेट लीग डब्ल्यूपीएल 23 फरवरी से शुरू हो रही है, जिसमें भारत के साथ देश-विदेश की महिला खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगी। पहला मैच इंडियंस वर्सेज कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल के सभी मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे।
पीएसएल में अब तक जीतीं यह टीमें
दूसरी ओर पाकिस्तान में पीएसएल का भी आयोजन शुरू हो चुका है। अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। इसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड, क्वेटा ग्लेडियेटर्स और मुल्तान के सुल्तान की टीमें अपने-अपने मैच जीत चुकी हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के मैच इस बार भारत के किसी भी चैनल पर नहीं दिखाई जा रहे हैं।