नईदिल्लीलीक्स.. श्याओमी की सेडान इलेक्ट्रिक कार (ई-कार) एसयू लॉन्च की 27 मिनट में 50,000 बुकिंग।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ई-वाहन बाजार में कूदी
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम रखा है। चीन की कंपनी ने सेडान इलेक्ट्रिक कार (ई-कार) एसयू लॉन्च की है।
अप्रैल के अंत ई-कार की डिलीवरी होगी शुरू
खास बात है कि बुकिंग शुरू होने के महज 4 मिनट के भीतर 10,000 ई-कार बुक हो गईं। 7 मिनट बाद 20,000 और 27 मिनट में 50,000 इकाई बुकिंग पहुंच गई। वहीं, एक घंटे में बुकिंग का आंकड़ा 90,000 पहुंच गया। इसकी डिलीवरी अप्रैल अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।