आगरालीक्स..यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट करने वाले एक्सल गैंग के सदस्य बाबरिया अनिल पुलिस मेठभेड में ढेर, दो लाख का ईनाम, यूपी एसटीएफ और मथुरा पुलिस की कार्रवाई।
सोमवार को नौझील मथुरा में यूपी एसटीएफ और मथुरा पुलिस को कार से सर्विस रोड पर जाते हुए बदमाश दिखाई दिए। पुलिस मुठभेड में एक बदमाश घायल हो गया, उसके दो साथी फरार हो गए। मृत बदमाश की पहचान अमित उर्फ अनिल जूथरा पुत्र रमेश निवासी। बनपोई थाना मोहम्मदाबाद के रूप में हुई है ।
लूट और दुष्कर्म के मामलों में वांधित, दो लाख का ईनाम
अमित पर हाईवे पर लूट और दुष्कर्म के मामले दर्ज हैं, दो लाख का ईनाम घोषित है।