आगरालीक्स…जून का महीना और उसमें आने वाले पसीने पर ये गाना शायद ही आपने सुना होगा. इस गाने के बोल सुनेंगे तो इस गर्मी में आ जाएगी मुस्कुराहट…देखें वीडियो
ये है जून का महीना, आये बड़ा रे पसीना, पुराना फिल्मी गाना चढ़ रहा लोगों की जुबान पर
आगरालीक्स…जून के महीने में उमस भरी गर्मी में लोग पसीने से तर-बतर। बारिश व सावन पर तो बहुत गीत हैं लेकिन जून की गर्मी पर यह गाना आपकी तबीयत खुश कर देगा, देखेंवीडियो
आगरा की गर्मी से लोग हमेशा से रहे बेहाल
आगरा में पड़ने वाली गर्मी से लोग हमेशा से बेहाल रहे हैं। खासकर जून-जुलाई में उमस भरी गर्मी में लोगोंका बुरा हाल हो जाता है। लोग पसाने से तरबतर हो जाते हैं।
बारिश और सावन पर गीतों की है भरमार
फिल्मी गीतकारों ने सावन और बारिश पर बहुत गीत लिखे हैं और जबरदस्त हिट भी रहे हैं। लेकिन गर्मियों को लेकर फिल्मी गीतकारों ने बहुत कम लिखा है। कुछ गीत लिखे भी गए हैं तो उनमें से कुछ गीत बेहद लोकप्रिय भी हुए हैं, उन्हीं में से एक पुरानी फिल्म का गीत- ये है जून का महीना, आये बड़ा रे पसीना,।