Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
Year-2022: Rich in the amount of BJP donation, Congress got less donation than SP, AAP, YSRCP and TRS
नईदिल्लीलीक्स… वर्ष-2022 भाजपा को चंदे में मालामाल कर गया। कांग्रेस को सपा, आप, टीआरएस और वाईएसआरसीपी से भी कम चंदा प्राप्त हुआ।
इलेक्टोरल ट्रस्ट द्वारा दिया जाता है चंदा
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भाजपा को 2021-22 में चुनावी (इलेक्टोरल) ट्रस्टों द्वारा राजनीतिक दलों को दिए गए कुल चंदे का 351.50 करोड़ रुपये (72.17 फीसदी) प्राप्त हुआ, जबकि इसकी तुलना में कांग्रेस को टीआरएस, समाजवादी पार्टी, आप और वाईएसआरसीपी से भी कम चंदा प्राप्त हुआ।
क्या है इलेक्टोरल ट्रस्ट
इलेक्टोरल ट्रस्ट, कॉर्पोरेट संस्थाओं और व्यक्तियों का एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो किसी भी व्यक्ति से व्यवस्थित रूप से योगदान प्राप्त करने का कार्य करता है। इसका उद्देश्य चुनाव संबंधी खर्चों के लिए धन के उपयोग में पारदर्शिता में सुधार करना है।
भाजपा को कांग्रेस से नौ गुना ज्यादा चंदा
एडीआर के आंकड़ों से पता चलता है कि भाजपा को 2021 में इलेक्टोरल ट्रस्ट से कांग्रेस की तुलना में 19 गुना अधिक चंदा मिला। भाजपा को मिला कुल चंदा अन्य नौ पार्टियों को मिले चंदे से ढाई गुना ज्यादा था।
भाजपा को मिले 351.50 करोड़ रुपये
एडीआर ने इलेक्टोरल ट्रस्ट के अपने विश्लेषण में कहा कि 2021-22 में सभी राजनीतिक दलों को मिले कुल चंदे का 351.50 करोड़ रुपये या 72.17 फीसदी भाजपा को गया।
जानिये चंदे से किसे मिली कितनी राशि
एडीआर के मुताबिक, इलेक्टोरल ट्रस्ट से कांग्रेस को 18.44 करोड़ रुपये मिले। टीआरएस को 40 करोड़ रुपये, समाजवादी पार्टी को 27 करोड़ रुपये, आम आदमी पार्टी को 21.12 करोड़ रुपये और वाईएसआरसीपी को 20 करोड़ रुपये मिले। रिपोर्ट में बताया गया है कि शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) को 7 करोड़ रुपये, पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी को 1 करोड़ रुपये, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और डीएमके को 50-50 लाख रुपये मिले।