Young man commits suicide by consuming poison after failing in love
आगरालीक्स…जुनूनी इश्क में दे दी युवक ने जान. प्यार में असफल रहने और प्रेमिका को न पाने से आहत होकर खा लिया जहर…
यूपी के एटा में एक युवक ने प्यार में असफल रहने पर अपनी जान दे दी. गांव मानिकपुर में रहने वलो अमर सिंह का बेटा रवेंद्र सिंह ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों के अनुसार रवेंद्र एक रिश्तेदार युवती से प्यार करता था लेकिन परिजनों को ये रिश्ता मंजूद रहीं था. चार माह पहले दोनों घर से चले गए थे, शादी करना चाहते थे लेकिन शादी नहीं हो पा रही थी. बेटे को युवती से दूर करने का प्रयास किया गया और गुरुग्राम में नौकरी के लिए उसे भेज दिया.
दो दिन पहले ही आया था लेकिन वह प्यार में जुनूनी था. शुक्रवार की देर शाम बेटा युवती से मिलने के लिए पहुंच गया. यहां युवती के परिजनों ने उसे देख लिया और धमकी देकर वहां से भगा दिया. इससे रवेंद्र काफी आहत हो गया और शाम को जहर खाने के बाद सीधा चारपाई पर जाकर लेट गया. बाद में जब उसे उल्टियां होने लगी तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई. तबियत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई.