आगरालीक्स…एक और अचानक मौत. शादी में डीजे पर नाच रहा था युवक, अचानक गिरा और बेहोश हो गया, थोड़ी देर में तोड़ दिया दम
उत्तर प्रदेश् के एटा जिले से एक और अचानक मौत का मामला सामने आया है. शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रहे एक युवक अचानक बेहोश होकर गिर गया और थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई. युवक होमगार्ड था और वह एसडीएम जलेसर कार्यालय में तैनात था.
डीजे पर डांस करते करते गिरा
घटना जलेसर के गांव रेजुआ की है. गांव में यशपाल नाम का युवक रहता था जो कि होमगार्ड था. गांव के ही रहने वाले उसके दोस्त रामनिवास की बेटी की शादी थी. इसमें शामिल होने के लिए वह आया था. खाना खाने के बाद सभी लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. यशपाल भी डांस करने लगा लेकिन नाचते—नाचते थोड़ी देर में ही वह डीजे फ्लोर पर गिर गया. लोगों ने डीजे को बंद कराया और यशपाल को लेकर सीएचसी भागे. यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही यशपाल ने दम तोड़ दिया. मृतक के भाई विक्रम सिंह ने बताया कि यशपाल के तीन बेटी व दो बेटे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत् का सही कारण पता चल सकेगा.