जालौन निवासी संजय झांसी से आगरा आने के लिए संपर्क क्रांति की जनरल बॉगी में बैठा था। उसे आगरा उतरना था, स्टेशन आने से पहले जनरल बॉगी में टीटी आ गए, उन्होंने टिकट मांगी तो संजय दिखा नहीं सका। संजय का आरोप है कि टीटी ने उसे आगरा में नहीं उतरने दिया और मथुरा तक ले गए। स्टेशन से पहले उसे धक्का मार दिया, उसी समय सामने से आ रही ट्ेन की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में युवक को एसएन में भर्ती कराया गया है, उसका एक पैर डॉक्टरों को काटना पडा है।
Leave a comment