
बुधवार रात को एसीएम पंचम सौजन्य कुमार ने छापा मार कार्रवाई के बाद द यलो चिली, संजय प्लेस पर सील लगा दी थी। जबकि सील लगाने से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए। साथ ही सील क्यों लगाई गर्इ्, इसका भी कारण होना चाहिए। टीम ने रेस्टोरेंट में कोयले के इस्तेमाल की जानकारी दी थी, लेकिन यह कोयला स्मोकलेस था। रेस्टोरेंट के रिशुल अग्रवाल का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से व्यापारी दहशत में हैं। प्रशासनिक कार्रवाई से उनके व्यवसाय पर असर पडा है।
छवि खराब करने के लिए मारा छापा
द यलो चिली में खाने की गुण्वत्ता के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाता है, इसकी वजह से ही द यलो चिली रेस्टोरेंट को आगरा के सभी वर्ग के लोग पसंद करते हैं। रेस्टोरेंट संचालक ने प्रशासनिक कार्रवाई को रेस्टोरेंट की छवि खराब करने वाली बताया है।
Leave a comment