मुंबईलीक्स… ( 2 September ) । टीवी के मशहूर एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का आज यहां हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।
चालीस वर्षीय कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से समूची टीवी और फिल्म इंडस्ट्री शोक औऱ सकते में है। मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला ने कल तबियत खऱाब होने के बाद कुछ दवाइयां ली थीं, लेकिन आज सुबह वह उठे ही नहीं अस्पताल ने सिद्धार्थ की हृदय गति रुकने से मौत होने की पुष्टि की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है, जिससे स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके।
सायराबानो आईसीयू में
अपने समय की प्रख्यात अभिनेत्री सायराबानो को आज तबियत खराब होने के बाद उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सायराबानों पिछले तीन दिन से हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन आज उन्हें सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सायराबानो की स्थिति स्थिर है। सायराबानों के पति दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का पिछले दिनों ही देहावसान हो चुका है।