
आगरा के सिकंदरा स्थित सेक्टर चार में रविवार रात को नीली बत्ती लगी गाडी आकर रुकी। गाडी से पांच युवा निकले, इसके बाद सडक पर ही मस्ती करने लगे। बताया जा रहा है कि उन्होंने गाडी के बोनट पर बीयर रखकर पीना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने उनका फोटो ले लिया और सिकंदरा पुलिस को सूचना दे दी।
गाडी पर लिखा है उत्तर प्रदेश सरकार
गाडी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है। यह गाडी डीपीआरओ , पफीरोजाबाद की बताई जा रही है। एक ट्रेवल एजेंसी वाले ने किराए पर गाडी दे रखी थी। अपने दोस्त की बर्थ डे पाटी के लिए उसके साथी गाडी ले आए और बीच सडक पर मस्ती करने लगे। पुलिस ने गाडी सीज कर दी है।
Leave a comment