Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Youth jumps into lion’s enclosure at Pendari Zoo in Madhya Pradesh, employees save his life
नईदिल्लीलीक्स…मध्यप्रदेश के कानन पेंडारी जू में हादसा टला। एक युवक बाड़े में कूदकर शेर के पास जाने लगा। जू के कर्मियों ने शेर को पिंजरे में बुलाकर बचाई युवक की जान।
जाली को लांघकर कूदा बाड़े में
कानन पेंडारी जू में गत दिवस दोपहर को पर्यटकों की भीड़ लगी थी। शेरों के बाड़े के पास भी पर्यटक खड़े थे। इसी बीच एक युवक भीड़ में से निकला और शेरों के बाड़े के ऊपर लगी जाली को लांघकर नीचे कूद गया।
शेर से कुछ दूर पहले जाकर बैठ गया
युवक इसके बाद शेर की ओर बढ़ने लगा। इसे देखकर पर्यटकों ने शोर मचाने के साथ जू के कर्मियों को बुलाने चले गए। युवक किसी की बात नहीं सुन रहा था। वह धीरे-धीरे शेर के नजदीक जाने लगा औऱ शेर से कुछ दूर जाकर बैठ गया।
शेर का नहीं था युवक की ओर ध्यान
राहत की बात यह है कि शेर का चेहरा पीछे की तरफ था। इसलिए वह युवक को नहीं देख सका। इधर, जू प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी आ गए और शेर को आवाज देकर पिंजरे में बुला लिया। इसके बाद युवक को बाड़े से बाहर निकाला।
दस हजार का जुर्माना और मुकदमा दर्ज
पूछताछ में उसने अपना नाम कुंतल भिमटे निवासी मगरपारा, आंबेडरकर नगर बताया। युवक के पिता को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया। युवक के खिलाफ रिपोर्ट करने के साथ दस हजार का जुर्माना लगाया गया है।