मंटोला के टीला गज सिंह निवासी पप्पू पहलवान, वार्ड 56 से सपा से पार्षद हैं। उनके भाइयों राशिद, इरशाद और नासिर का नाला मंटोला में जूता कारखाना है। शाम लगभग पौने छह बजे कारखाना और उससे लगे चमड़े का गोदाम आग की लपटों में घिर गया। जिससे बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। बस्ती के लोगों ने अपने स्तर से आग काबू करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लपटें कारखाना और गोदाम को पूरी तरह चपेट में ले चुकी थीं। दहशत के चलते बस्ती के लोग घरों से बाहर निकल आए। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को किसी तरह काबू किया। तब तक वहां रखा लाखों का माल स्वाहा हो चुका था। सपा पार्षद के भाइयों का कहना था कि आग जानबूझ करके लगाई गई है। उनका आरोप है कि बस्ती के कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था। शाम को राशिद गोदाम पर अकेला मौजूद था, इसी दौरान युवकों ने आकर मारपीट करने के बाद केमिकल डालकर आग लगा दी।
मामले में सीओ कोतवाली मनीषा सिंह के मुताबिक जूता कारखाना मालिक ने तहरीर दी है, घटना की जांच की जा रही है।
Leave a comment