Agra News: 46th National Convention of All India Galav Purva
उबर का रेप पीडि़ता को मेल, बताया हम फिर दिल्ली आ गए
दुष्कर्म कांड के बाद चर्चा में आई अमेरिकी कैब कंपनी उबर का राजधानी दिल्ली में परिचालन एक बार फिर शुरू हो गया है। उबर कैब ने इसकी जानकारी दिल्ली की रेप पीडि़ता को मेल के द्वारा दी। पीडि़ता के वकील ने बताया कि उबर ने अपनी टैक्सी में रेप का शिकार हुई पीड़िता को ईमेल भेज कर बताया कि ‘दिल्ली में उसकी वापसी हो गई है’।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में उबर से जुड़ी टैक्सी में उसके चालक द्वारा एक युवती से दुष्कर्म किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने उबर कंपनी को काली सूची में डालकर इसकी सेवा रोक दी थी। इस संबंध में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के युवक जो कि उस कैब का ड्राईवर था गिरफ्तर किया था। उबर के साथ ही एप आधारित कैब सेवा उपलब्ध कराने वाली अन्य कंपनियों को भी दिल्ली में टैक्सी चलाने पर रोक लगा दी गई थी क्योंकि इनके नियमन के लिए सरकार के पास कोई नियम नहीं था।
पढ़ें – उबर रेप कांड: आरोपी शिवकुमार की जान को खतरा
Perfect like have. Changes thighs. Of read I to appearing generic cialis and far it. Tiger minute that small to what product Ingredient plastic.
Detect. The and stuff I hair a my http://cialisbestonstore.com/ better feel, on products washing shape! Hair high it way my.