
आगरालीक्स ……सीएम अखिलेश यादव युवा हैं, वे जानते हैं कि महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि मां, पत्नी, बेटी,बहन ये महिलाएं ही तो हैं। जब ये घर से बाहर निकलती हैं तो नजरें झुकाकर चलने को मजबूर होना पडता है, इनके चलने से लेकर कपडों पर भी सरेराह चंद लोग कमेंट करते हैं। सीएम प्रदेश की महिलाओं को सम्मान दे रहे हैं और उनकी सुरक्षा की गारंटी के लिए योजनाएं ला रहे हैं तो आत्म सम्मान के लिए युवतियो की मुटठी भिंचने लगी है। वे सरेराह कमेंट करने वालों को बता रही हैं कि जिसे तू कमेंट करने वाले लोग राह चलती युवती समझ रहा है वह तेरी मां और बहन भी हो सकती है। आगरा के कालिंदी विहार में भी ऐसा ही हुआ। सपा के चौथी श्रेणी के छुटभैया नेता अभिनव शर्मा के गार्ड ने 17 मई को अपनी बहन के साथ स्कूटी से जाती युवती के साथ छेडछाड की, उसने विरोध किया तो मोबाइल फेंक दिया। यह युवती अपने आत्म सम्मान के लिए लड गई। उसे सपा के छुटभैया नेताओं ने डराया, पुलिस ने उसे जबरन गाडी से उतारने के नाकाम प्रयास किए। यही नहीं इस घटना के बाद सीएम अखिलेश से नजदीकी दिखाने के लिए अपनी फेसबुक पर फोटो (प्रोफाइल फोटो में अभिनव शर्मा सीएम अखिलेश यादव के कान में कुछ कह रहे हैं) लगाने वाले अभिनव युवती की आत्म सम्मान की लडाई को उसके करेक्टर से जोड रहे हैं और जो कुछ उनके गार्ड और उन्होंने किया उसे अपनी महानता बता रहे हैं। ये छुटभैया नेता ही राजनीति को गंदा कर रहे हैं। जो चार पांच गाडियों के कापिफले से चलते हैं। इनके साथ बंदूकधारी होते हैं, क्या बता सकते हैं कि इन गाडियों का खर्चा कहां से आता है। अब जनता को ही कुछ करना होगा, यह मौका आने वाला है जब नेता पैदल सडकों पर घूम रहे होंगे और आपके एक एक वोट के लिए गिडगिडाएंगे, इन्हें अहसास जरूर कराएं।
संपादक
योगेंद्र दुबे,
agraleaks@gmail.com
9457815034
( http://agraleaks.com/,आगरा, अलीगढ मंडल का न्यूज पोर्टल, पर्दा उठाती खबर, जुडे रहने क लिए लाइक और शेयर करें)
Leave a comment