आगरालीक्स ……गाडियों के लंबे काफिले के साथ निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह महाराज के दर्शन और आशीर्वचन देने आगरा के तारघर मैदान पर पहुंचे, माता सविंदर कौर भी उनके साथ थीं। उनके दर्शन के लिए नेताओं की भी भीड उमड पडी, यहां उन्होंने कहा कि आपसी वैरभाव, नफरत से कभी भी इंसानियत का भला नहीं हो सकता। प्रेम- भाईचारा कायम रखकर ही मानवता का उत्थान किया जा सकता है। आज भाई को भाई मार रहा है, लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए अनैतिक कार्य कर रहे हैं, इससे मानवता खतरे में है। शांति सद्भाव से ही कल्याण संभव है। उन्होंने समाज को प्रेम, विनम्रता, सहनशीलता व भाईचारे की शिक्षा दी।
बाबा के दर्शन करने के लिए आगरा के महापौर इंद्रजीत आर्य, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, सपा के शहर अध्यक्ष रईसउद्दीन कुरैशी, प्रो. एसपी सिंह बघेल, डॉ. रामबाबू हरित, केशो मेहरा, क्षेत्र बजाजा कमेटी के अशोक गोयल, पंजाबी एसोसिएशन के सचिव सतीश गोयल आदि मौजूद रहे।
Leave a comment