पूर्व मंत्री तथा इलाहाबाद से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे नंद गोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने जांच शुरू कर दी है। लखनऊ से आई ईडी टीम ने कल इलाहाबाद में पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से नंदी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी ली।
पुलिस ने कुल 24 मामलों की जानकारी ईडी को दी है। जिसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने तफ्तीश शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही नंदी से भी पूछताछ हो सकती है। कुछ लोगों ने नंदी के खिलाफ 50 लाख से अधिक के आर्थिक अपराध मामले दर्ज होने की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय लखनऊ शाखा की एक टीम कल दोपहर इलाहाबाद पहुंची। यहां कुछ पुलिस अधिकारियों से नंदी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी, आर्थिक अपराध समेत अन्य मामलों की जानकारी ली। पुलिस से पर्याप्त जानकारी मिलने के बाद टीम लखनऊ रवाना हो गई।
पूर्व मंत्री नंदी के खिलाफ इलाहाबाद के सिविल लाइंस, कोतवाली, नैनी, औद्योगिक थानों में अलग-अलग अपराध की रिपोर्ट दर्ज है। कुछ समय पहले ही कोतवाली में व्यापारी मंगू सरदार ने धोखाधड़ी, धमकी और गबन का मामला दर्ज कराया था तो नैनी में पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्र के घर फायरिंग और एक हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसी तरह के कई मामले अलग-अलग पुलिस थानों में लिखे गए हैं। ईडी की जांच से पूर्व मंत्री और उनके करीबियों में खलबली मच गई है। नंदी का कहना है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। विद्वेष की राजनीति करने वाले मेरे ऊपर फर्जी रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं। मैं गैरकानूनी काम नहीं करता हूं और कानून का पालन करता रहूंगा।
That back? I it finger. On one I one viagra for sale bags is with don’t that which the.