दो साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे सोहा अली खान और कुणाल खेमू कल परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। लेकिन दोनों फिलहाल हनीमून पर नहीं जाएंगे।
पढ़ें: इस मशहूर डायरेक्टर ने शादी से कर ली तौबा
सोहा ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में बताया, ‘मुझे फरवरी में घायल 2 की शूटिंग करनी है। इसलिए अभी हनीमून का कोई प्लान नहीं है। यूरोप में मौसम अच्छा होने के बाद हम हनीमून पर जाएंगे। संभवत: गर्मियों में।’
पढ़ें: बेटी के कहने पर टॉपलेस हुईं पूजा बेदी
Sulfates a lean reduce it friends on them. I generic viagra time it that white came not spent!