अलीगढ़लीक्स… आज अलीगढ़ में कोरोना का केवल 1 पोजिटिव कैस मिला। जनपद में 29 जून को 4369 सैम्पल लिए गए। 1 व्यक्ति पोजिटिव आए हैं जबकि 5 लोग स्वस्थ हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ज़रूर लगवाएं। दो गज की दूरी और मास्क जरूर पहनें, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके ।
विदित है कि 28 जून 2021 को अलीगढ़ का कोरोना मीटर इस प्रकार था –
सैम्पल-5140
पोजिटिव-1
स्वस्थ हुए-5