Tuesday , 21 January 2025
Home अलीगढ़ लीक्स 10 inspectors and 40 sub inspectors posted in Aligarh transferred
अलीगढ़ लीक्स

10 inspectors and 40 sub inspectors posted in Aligarh transferred

अलीगढ़लीक्स… तैनाती की समय अवधि पूरी होने पर अलीगढ़ मंडल के विभिन्न जिलों में तैनात 10 इंस्पेक्टर और 40 सब इंस्पेक्टरों का तबादला दूसरे जनपदों में किया गया है। डीआइजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार ने अलीगढ़ में तैनात कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह को कासंगज, इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटे लाल को एटा, राजीव कुमार यादव व सुरेश बाबू को हाथरस, तालिब हुसैन को कासगंज भेजा गया है। एटा में तैनात इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को कासगंज, हाथरस में तैनात प्रमोद कुमार को कासगंज, सुरेंद्र पाल सिंह व राजीव कुमार शर्मा को एटा व कासगंज में तैनात रिपुदमन सिंह का अलीगढ़ स्थानांतरण किया है।

अनुकंपा के आधार पर दारोगा रितेश कुमार का अलीगढ़ से हाथरस व विजेंद्र कुमार को हाथरस से अलीगढ़ में तैनात किया गया है।अलीगढ़ से दारोगा हरिकेश सिंह, जुगल किशोर, एसओ मडराक राजीव कुमार, मंजूर अली, अरविंद कुमार, अशोक कुमार को कासगंज, लोधा से निलंबित अभय कुमार शर्मा, अकराबाद से निलंबित रजत कुमार, जयप्रकाश तिवारी, जितेंद्र कुमार यादव, योगेंद्र पाल सिंह धामा, पवन सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव, सर्वेश कुमार, गजेंद्र सिंह को हाथरस भेजा गया है।पवन कुमार, सुबोध कुमार, अहमद हसन, सुरेंद्र बाबू, देवदत, अनिल कुमार को कासंगज में तैनाती दी गई है।

एटा में तैनात हरेंद्र कुमार, विनय कुमार शर्मा, सुरजीत सिंह, हरिभान सिंह व रविंद्र सिंह को अलीगढ़, हाथरस में तैनात ज्योति, डिप्टी सिंह, ओमकार सिंह, आशीष यादव, मुन्नालाल, वैश अहमद को अलीगढ़, मनीषा, देवदत व अनिल कुमार को एटा में तैनात किया गया है।कासगंज में तैनात पीयूष सिंह, सीमा कुमारी, बटेश्वर सिंह, रामवीरेश सिंह को अलीगढ़ व महेश चंद्र को एटा में तैनाती दी गई है।

Related Articles

अलीगढ़ लीक्सटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

TV actor Nitin Chauhan dies in Mumbai at the age of 35, last rites will be performed in Aligarh

मुंबईलीक्स…पॉपुलर टीवी अभिनेता नितिन चौहान का निधन। बदहवास बूढ़े पिता अलीगढ़ से...

अलीगढ़अलीगढ़ लीक्सटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

AMU: Supreme Court reversed its 57 year old decision on minority status, now a new bench will give the decision

नईदिल्लीलीक्स…सुप्रीम कोर्ट ने एएमयू को अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान का दर्जा देने के...

अलीगढ़ लीक्सटॉप न्यूज़

Agra News: A young man fell from the bypass over bridge in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में बाइपास के ओवर ब्रिज से गिरा युवक. दर्दनाक मौत आगरा...