आगरालीक्स…(Devendra Kumar, agraleaks@gmail.com) उफ ये आगरा की गर्मी! आइसक्रीम हो जाए. आगराइट्स आइसक्रीम में कौन सा फ्लेवर करते हैं पसंद. बिकते हैं 100 से ज्यादा फ्लेवर. एक दिन में इतने की बिक रही आइसक्रीम
गर्मियों में आइसक्रीम सबकी फेवरेट
आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग पसीना—पसीना हुए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपके सामने कोई आइसक्रीम आफर करे तो गारंटेड आइसक्रीम को देखकर आपके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाएगी. आइसक्रीम है ही चीज ऐसी जो कि बच्चे से लेकर बड़ी उम्र तक के लोगों की फेवरेट होती है और युवाओं का तो कहना ही क्या. उनके लिए तो सर्दियों में भी आइसक्रीम फेवरेट होती है तो गर्मियों में तो उनके लिए इससे बड़ी चीज कुछ हो ही नहीं सकती.
आइसक्रीम की ढेरों वैरायटीज
शहर में इस समय आपको जगह—जगह पर आइसक्रीम विक्रेता आपको दिखाई दे जाएंगे. वहीं अनलॉक की शुरुआत होते ही आइसक्रीम पार्लर्स में भी लोगों की अच्छी खासी संख्या दिखना शुरू हो चुकी है. आइसक्रीम होती ही ऐसी है कि गर्मी के मौसम में हर किसी की जुबां पर लालच ले आती है. यही वजह है कि गर्मी को देखते हुए शहर के आइसक्रीम पार्लर्स में इस समय ढेरों वैरायटीज मिल रही है. इसमें से कई तरह के फ्लेवर खासतौर पर गर्मी के लिए इनोवेट किए हुए हैं.
आगराइट्स को पसंद हैं ये फ्लेवर्स
यूं तो इस समय आगरा में आपको आइसक्रीम के करीब 100 से अधिक फ्लेवर्स मिल जाएंगे लेकिन अगर बात इनमें आगराइट्स के फेवरेट फ्लेवर्स की हो तो आगराइट्स का सबसे पसंदीदा फ्लेवर वनीला है. इसके अलावा आगराइट्स को आइसक्रीम का चॉकलेट फ्लेवर भी सबसे ज्यादा पसंद है. चॉकलेट में सबसे ज्यादा बेल्जियन चॉकलेट फ्लेवर की आइसक्रीम भी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद है.
फ्लेवर्स पर फोकस
आगरा में Giani Ice Cream पार्लर्स के संचालक शशांक वाष्र्णेय का कहना है कि इस समय करीब अलग-अलग फ्लेवर्स पर भी फोकस किया जा रहा है. हमारे पास समय आइसक्रीम के करीब 78 फ्लेवर्स हैं. इनमें सबसे ज्यादा लोगों को बेल्जियन फ्लेवर सबसे ज्यादा पसंद है. इसके अलावा हमारा स्पेशल ज्ञानी फ्लेवर की भी लोगों में खासी डिमांड है. फ्रूट्स में लोगों को सबसे ज्यादा मेंगो और कोकोनट पसंद हैं.
क्या कहते हैं डीलर्स
आगरा में havmor आइसक्रीम के डीलर सिद्धार्थ का कहना है कि आगरा के लोगों का सबसे फेवरेट वनीला है. इसकी अच्छी खासी डिमांड की जाती है. इसके अलावा चॉकलेट भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं सीजनेवल फ्लेवर भी पसंद किए जाते हैं जैसे कि इस समय वॉटर मेलन फ्लेवर भी लोगों की डिमांड में है.
15 से 20 लाख की रोजाना की सेल
आइसक्रीम सप्लायर्स की मानें तो इस समय गर्मियों का सीजन चल रहा है. आइसक्रीम की काफी डिमांड होती है. आगरा में इस समय एक दिन के अंदर 15 से 20 लाख रुपये की रोजाना आइसक्रीम सेल होती है.
यह कुल्फी हैं पसंदीदा
- बादाम कुल्फी
- मैंगो कुल्फी
- चोको ब्राउनी
- मिंटी मैजिक
- ट्रूटी-फ्रूटी
इन जगहों पर दिखता रश
- सदर
- संजय प्लेस
- कमला नगर
- एमजी रोड
- बल्केश्वर
- दयालबाग
- सेंट जॉन्स
- राजा की मंडी
- ताजगंज
- माल रोड
- खेरिया मोड
- कारगिल पेट्रोल पंप
- शास्त्रीपुरम