आगरालीक्स.. आगरा में 11 वीं की छात्रा के साथ कार में गैंगरेप को गंभीरता से न लेने पर इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज निलंबित कर दिए हैं, आरोपी स्कूल के चेयरमैन के बेटे दीपक धनगर की धरपकड को दबिश दी जा रही है।
एसएसपी बबलू कुमार का मीडिया से कहना है कि गैंगरेप मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर जगदीशपुरा संजय कुमार पांडेय व चौकी इंचार्ज बिचपुरी नीलकमल गौतम को निलंबित कर दिया गया है। एसपी पूर्वी की जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण में एक जांच अलग से कराई जा रही है। फरार दीपक धनगर की गिरफ्तारी के लगतार प्रयास जारी हैं। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस पहले दिन दीपक धनगर को पकड़ना नहीं चाहती थी। उसके रसूख के कारण ही मामले को दबाया गया था। पुलिस चाहती तो दीपक धनगर शहर से बाहर नहीं भाग पाता। पुलिस ने उसे बचाव का पूरा मौका दिया। यह मामला डेढ़ माह बाद सुर्खियों में आया। पुलिस ने इसे दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
सीओ हरीपर्वत एएसपी सौरभ दीक्षित आरोपित दीपक धनगर की तलाश कर रहे हैं। एक स्पेशल टीम उसकी तलाश के लिए सर्विलांस की मदद भी ले रही है। फिलहाल पुलिस को उसकी कोई सटीक लोकेशन नहीं मिली है।