आगरालीक्स…एटा में दर्दनाक हादसा. 12 साल के लड़के और उसके पालतू डॉग की ट्रेन से कटकर मौत.
यूपी के एटा जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. 12 साल के एक लड़के और उसके पालतू डॉग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बच्चा अपने पालतू डॉग को घुमाने के लिए यहां आया था लेकिन ट्रेन का हॉर्न सुनकर कुत्ता पटरियों पर दौड़कर पहुंच गया, लड़के ने उसकी जंजीर नहीं छोड़ी जिससे वो भी पटरी पर आ गया और ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई. परिजनों में कोहराम मच गया.

ये है पूरा मामला
मामला थाना मिरहची क्षेत्र का है. शहर के न्यू संजय नगर में रहने वाले सूर्यप्रकाश सेना में जवान हैं. शनिवार सुबह इनका बेटा 12 साल का श्रीकृष्ण 8 बजे अपने पालतू डॉग को टहलाने के लिए पटरी किनारे लगाया था. उसी समय एटा से टूंडला की ओर एक सवारी ट्रेन आ गई. बारथर की ओर वाली पटरी पर दोनों थे कि तभी ट्रेन ने कुछ दूरी पहले से ही हॉर्न बजाया. इसकी आवाज सुनकर कुत्ता हड़बड़ा गया और जंजीर खींचकर पटरी की तरफ भागने लगा. बच्चे ने उसकी जंजीर नहीं छोड़ी जिससे वह भी पटरी की तरफ चला गया. तभी तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गइ्र जबकि कुत्ता घायल हो गया लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई.