13 year old boy dies after 22 days due to electrocution#agranews
आगरालीक्स…(18 June 2021 Agra News) आगरा में तारों में फंसी पतंग निकालते समय बच्चे को लगा था करंट. 22 दिन तक जिंदगी के लिए जूझने के बाद तोड़ा दम….
27 मई को करंट से झुलस गया था
एत्माद्दौला के नगला बिहारी में 27 मई को तारों में फंसी पतंग निकालते समय करंट लगने से झुलसे 13 साल के बच्चे की 22 दिन बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. बच्चे की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है. बता दें कि थाना एत्माद्दौला के नगला बिहारी में रहने वाला 13 वर्षीय अरुण 27 मई की शाम को घर से कुछ दूर स्थित एक मैदान में पतंग उड़ा रहा था. उसके साथ उस समय कई और बच्चे भी पतंग उड़ा रहे थे. बताया जाता है कि इस दौरान अरुण की पतंग वहां मौजूद एक खंभे के तारों में फंस गई. अरुण उसे निकालने के लिए खंभे के पास पहुंचा. उसने जैसे ही पतंग का मांजा खींचा तभी अचानक तेज धमाका हुआ. तारों में से आए करंट से अरुण बुरी तरह से झुलस गया. इस पर वहां मौजूद अन्य बच्चे सहम गए और उन्होंने इसकी सूचना अरुण के परिजनों को दी. आसपास के लोगों ने तुरंत ही उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे का तभी से अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.