140 people got the vaccine at Gurudwara Guru Ka Taal in Agra#agranews
आगरालीक्स….(8 June 2021 Agra) आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल में 140 लोगों ने लगवाई वैक्सीन. बोले—कोविड मुक्त हो शहर यही प्रयास
45 वर्ष से ऊपर 140 व्यक्तियों ने लगाई वैक्सीन
एतिहासिक गुरूद्वारा गुरु के ताल पर आज 45 वर्ष से ऊपर 140 व्यक्तियों ने आस्था के साथ कोविड वैक्सीन लगवाई। आज लगाए शिविर का शुभारंभ गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने फीता काटकर विधिवत काटकर किया इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ संजीव वर्मन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर संबोधित करते हुए बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि सिक्ख समाज इस महामारी में शुरू से कई प्रकार से योगदान देता आ रहा है इसी कड़ी को बढ़ाते हुए यह प्रयास किया गया कि 45 से ऊपर व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाई जाए जिससे कोविड से मुक्त शहर किया जाए उन्होंने आगे प्रशासन से मांग की गुरुद्वारा गुरु के ताल पर 18 से ऊपर लोगों का वैक्सीन सेंटर बनाया जाए।
डॉ वर्मन ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जहां तक संभव हो 45 से ऊपर व्यक्तियों को वैक्सीन जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवाने क्रत संकल्प है 18 से ऊपर केंद्र बनाये जाने पर उन्होंने विचार करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर कोरोना कि निशुल्क जांच एवं निशुल्क टीकाकरण किया गया।
इस अवसर यूनिसेफ मधुमिता,एनम रेखा के अतिरिक्त बंटी ग्रोवर,दलजीत सिंह सेतिया, बॉबी वालिया उपस्थित रहे। कल 11 बजे 45 से ऊपर रह गए व्यक्तियों का पुन टीकाकरण किया जाएगा।