एयरलाइंस कंपनी स्पाइजेट द्वारा सस्ते टिकट वाला ‘स्पेशल वैलेंटाइन’ ऑफर पेश किए जाने के बाद अब इस लड़ाई में एक अन्य कंपनी भी कूद पड़ी है। बजट एयरलाइंस इंडिगो ने गुरुवार को सभी करों सहित 1499 रुपए में टिकट की पेशकश की, जो स्पाइसजेट के 1599 रुपए के ऑफर के मुकाबले 100 रुपए सस्ता है। इंडिगो का यह ऑफर यात्रा से 90 दिन पहले की गई बुकिंग के लिए उपलब्ध है। यात्रा दिल्ली-जयपुर समेत कुछ चुनिंदा रूट पर की जा सकेगी। कंपनी जल्द ही इसकी जानकारी वेबसाइट पर देगी। बता दें कि इंडिगो भारत की उन चुनिंदा हवाई कंपनियों में से एक है, जो मुनाफे में बिजनेस करती है। जहां तक मार्केट शेयर की बात है, यह भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है।
इससे पहले, स्पाइसजेट ने बुधवार को सभी उड़ानों के लिए एक ओर के न्यूनतम किराए 1,599 रुपए में हवाई सफर की योजना पेश की थी। यह योजना 14 फरवरी से 15 अप्रैल के बीच की जाने वाली यात्रा के लिए है। शुक्रवार को इस योजना के तहत बुकिंग का आखिरी दिन है। बता दें कि हवाई यात्राओं के लिए सस्ती टिकटें उपलब्ध कराने का ट्रेंड सबसे पहले स्पाइसजेट ने ही पिछले साल शुरू किया। हाल-फिलहाल की बात करें तो एयर एशिया,
जेट एयरवेज और गो एयर ने भी सस्ती टिकटों के ऑफर पेश किए थे।
Leave a comment