15 Doctors registration suspended for Pharma freebies
दवा कंपनी इंटास ने मध्य प्रदेश के 15 डाॅक्टरों को उनके परिवार सहित 24 से 21 मई तक विदेश यात्रा पर भेजा था। इस मामले की शिकायत के बाद दो जून 2014 को मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया (एमसीआइ) की अनु शासन समिति के सामने सुनवाई शुरू हुई। इस मामले की दो साल चली सुनवाई के बाद 18 फरवरी 2015 को एमसीआइ ने आरोपों को सही पाया। सोमवार को इंदौर सहित मध्य मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के 15 न्यूरो सर्जन का पंजीकरण छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। अब वे छह महीने तक प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे।मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार एसएएस काजमी ने बताया कि पंजीकरण निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दवा कंपनी इंटास पर कार्रवाई के लिए ड्रग कंट्रोलर आॅफ इंडिया से कहा गया है।