17 bogies of good train derail, Agra-Delhi rail route hits, Intercity & 12 trains stuck#agra
आगरालीक्स ….Agra Mathura Trains News : आगरा रेल मंडल में मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे, डिब्बे क्षतिग्रस्त, अप और डाउन ट्रैक बाधित। आगरा दिल्ली इंटरसिटी सहित 12 ट्रेनें रास्ते में रोकी गईं। ( 17 bogies of good train derail, Agra-Delhi rail route hits, Intercity & 12 trains stuck)
आगरा रेल मंडल में मथुरा और कोसी के बीच वृन्दावन के आझई में आगरा की तरफ से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी मंगलवार रात 8 बजे डीरेल हो गए, एक के बाद एक कई डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के एक के बाद एक डिब्बों के पटरी से उतरे पर कुछ डिब्बे दिल्ली आगरा रेल रूट तक पहुंच गए। मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
एक दर्जन ट्रेनों को जहां का तहां रोका गया
मालगाड़ी के डिब्बे आगरा दिल्ली के साथ ही दिल्ली आगरा रूट पर पहुंचने के कारण रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। आगरा दिल्ली इंटरसिटी के साथ ही एक दर्जन ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हैं। आगरा से मथुरा और मथुरा से पलवल के बीच में एक दर्जन ट्रेनें खड़ी हुई हैं।
सैकड़ों यात्री परेशान
आगरा दिल्ली रूट व्यस्तम रेल मार्ग में से एक है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने क बाद ट्रेनों को रोक दिया गया है। ट्रेन रास्ते में खड़ी हैं, इससे सैकड़ों यात्री परेशान हैं, कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर निकाला गया है।