आगरालीक्स …आगरा में 48 घंटे में सटोरियों और बुकी पर बडी कार्रवाई, 17 सटोरिया अरेस्ट किए। पढे किसे किया अरेस्ट।
आगरा के एस पी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने मीडिया को बताया कि ताजगंज में एक मकान में छापा मारा, यह मकान बाहर से बंद था लेकिन अंदर जुआ और सटटा खेला जा रहा था। यह मकान कलाल खेरिया स्थित भीकम सिंह था। आगरा पुलिस की संयुक्त टीम ने भीकम सिंह सहित 17 सटोरियों को अरेस्ट कर लिया। इनके पास से 15 केलकुलेटर,5 मोबाइल और 165 लाख रुपये बरामद किए है।
इन्हें किया अरेस्ट
भीकम सिंह राजेश,किशोरीलाल,लक्ष्मणदास,रामेश्वर,रजतकुशवाह,गुड्डू,रामरतन,रमेश जैन,बिट्टू जैन, ऋषभ गुप्ता,मुकेश कुमार,जय कुमार,संजय अग्रवाल,राजू अग्रवाल,राहुल त्यागी,राहुल चौहान,