
बुधवार को एक महिला युवक के साथ आई थी। किसी बात पर उनमें झगड़ा हुआ तो युवक ने महिला का मोबाइल तोड़ दिया। महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। यूपी-100 की गाड़ी पहुंच गई। होटल में युवक-युवती देख पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने थाना सिकंदरा पुलिस को सूचना दी। कमरों को चेक किया तो नौ छात्राएं और नौ युवक पकड़े गए। होटल का स्टाफ और मालिक भाग निकले। पुलिस सभी को थाने ले आई। छात्राएं सिकंदरा और हरीपर्वत क्षेत्र के कालेज में पढ़ने वाली थीं। पुलिस ने उनके परिवारीजनों को बुलाया और छात्राओं को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वहीं युवक भी खुद को कालेज के छात्र बता रहे थे मगर दो युवक छात्र नहीं निकले। इंस्पेक्टर थाना सिकंदरा का कहना है होटल को सीज करने के लिए भी थाने से रिपोर्ट भेजी जा रही है।
पहले भी पकड़े थे आठ युवक-युुवती
सिकंदरा के होटल में चार दिसंबर को भी पुलिस ने छापा मारा था। तब एक सीओ जांच करने आए थे। एक थाना क्षेत्र की किशोरी को अगवा करने के बाद इसी होटल में गैंगरेप किया गया था। इसका मुकदमा भी दर्ज है। सीओ घटना की पुष्टि के लिए जांच करने आए थे। उन्होंने युवक-युवतियों को देखकर थाना सिकंदरा पुलिस को बुला लिया था। पुलिस जांच में आया था कि होटल में अय्याशी पहले भी पकड़ी जा चुकी है। यहां का रिकार्ड भी गड़बड़ मिला था।
Leave a comment