2 September 2023: India-Pakistan match and before that ISRO will launch Aditya L1 for Sun…#agranews
आगरालीक्स…कल स्पेशल डे. भारत—पाकिस्तान का मैच और इससे पहले सूर्य के लिए इसरो करेगा आदित्य एल 1 की लांचिंग
आगरा में कल का दिन खास होने जा रहा है, जिसका हर भारतवासी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. पहला तो ये कि इस दिन एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा तो वहीं दूसरी ओर मैच से पहले भारत के नाम वो उपलब्धि जुड़ जाएगी जो कि इतिहास में लिखी जाएगी.

भारत पाकिस्तान का मैच
30 अगस्त से एशिया कप खेला जा रहा है. छह टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का मुख्य और सबसे ज्यादा हाईवोल्टेज मैच 2 सितंबर को होगा. इस दिन भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने—सामने होंगी. श्रीलंका के कैंडी में खेले जाने वाला यह हाईवोल्टेज मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा.
चंद्रयान के बाद आदित्य एल 1 की लांचिंग
दूसरी बड़ी बात ये है कि दो सितंबर को इसरो सूर्य का अध्ययन करने के लिए सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर अपना सोलर मिशन लान्च करने वाला है. इसका नाम आदित्य एल1 रखा गया है. सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए इसरो ने बताया कि आदित्य एल1 सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली स्पेस बेस्ट इंडियन लेबोरेट्री होगी. इसे सूर्य के चारों ओर बनने वाले कोरोना के रिमोट आब्जर्वेशन के लिए डिजाइन किया गया है. यानको श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी—एक्सएल रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.