Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Raj Kundra visit tajmahal at Mehtab bagh and taste the Sadar famous Chaat…#agranews
आगरालीक्स… आगरा की फेमस चाट खाने सदर पहुंचे राज कुंद्रा, गोलगप्पे, चीला का लिया स्वाद. ताज का भी किया दीदार
आगरा में इस समयबॉलीवुड सितारों का एक तरह से मेला लगा हुआ है. प्राइवेट इवेंट में शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, डायना पेंटी, राज कुंद्रा सहित वर्ल्ड क्लास की सुपर मॉडल आई हुई है. शिल्पा शेट्टी जहां होटल में आयोजित कार्यक्रम में भाग दे रही है तो वहीं उनके पति राज कुंद्रा ने आज मेहताब बाग से ताजमहल का दीदार किया और सदर की फेमस चार्ट का स्वाद लिया.
राज कुंद्रा आज सुबह मेहताब बाग से ताजमहल का दीदार करने पहुंचे यहां उन्होंने अलग-अलग एंगल से ताजमहल का दीदार किया और यमुना को निहारा उन्होंने ताजमहल की खूबसूरती की जमकर तारीफ की.
शाम के समय वह सदर की फेमस चार्ट गली पहुंचे यहां उन्होंने गोलगप्पे दाल का चीला सहित अन्य चाट का भरपूर स्वाद लिया.