Monday , 10 February 2025
Home टॉप न्यूज़ 20 thousand tourist arrive in Agra everyday, Only 35 tourist travel to Agra by Air route
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

20 thousand tourist arrive in Agra everyday, Only 35 tourist travel to Agra by Air route

आगरालीक्स… आगरा में हर रोज 20 हजार पर्यटक आगरा आते हैं, इसमें से औसतन 35 यात्री हवाई उडान से आ रहे हैं, हवाई यात्रा बेहतर होने से आगरा में पर्यटकों की संख्या बढने के साथ उनका समय बचेगा और वे आगरा में ज्यादा देर तक रह सकेंगे।
आगरा डवलपमेन्ट फाउण्डेशन के सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता के0सी0 जैन को सूचना अधिकार से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया से द्वारा 20 सितंबर को जानकारी दी गई, इसके अनुसार
पिछले 4 वर्षों में जो पर्यटक हवाई यात्रा द्वारा आगरा आए और गए हैं, उनका प्रतिदिन का औसत देखा जाये तो वह मात्र 35 व्यक्ति हैं, जबकि आगरा में प्रतिदिन आने वाले पर्यटकों की संख्या लगभग 20 हजार है और इस प्रकार प्रत्येक एक हजार पर्यटकों में से 2 से भी कम पर्यटक हवाई यात्रा करते हैं।
चार साल में 1700 उडान
सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सवा चार वर्षों में आगरा में आने व जाने वाली कुल उड़ानों की संख्या मात्र 1710 थी, इस तरह 855 हवाई जहाज ही इस अवधि में आये। इसका औसत निकाला जाये तो दो दिन में एक हवाई उडान ही आगरा आई। तीन विश्वदाय स्मारकों वाले एवं जूता, हैण्डीक्राफ्ट, कालीन आदि के निर्यातकों वाले शहर में इतनी कम हवाई उड़ानें अपनी कहानी स्वयं बयां करती हैं कि पर्यटक व उद्यमी हवाई यात्रा का उपयोग क्यों नहीं करते हैं।
आगरा में ज्यादा फ्लाइट्स आएं
एडीएफ की ओर से यह भी कहा गया कि एयर कनेक्टिविटी दूर स्थित चेन्नई, बेंगलूरू, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद आदि शहरों से होनी चाहिए ताकि वहां से पर्यटक हवाई यात्रा करके आगरा आ सकें। एडीएफ द्वारा पत्र लिखकर नागरिक उड्डयन मंत्री से पहल करने की मांग की जा रही है ताकि आगरा में पर्यटन की संभावनाओं को पंख लग सकें। उद्योगों पर लगी रोक के चलते पर्यटन ही एकमात्र विकल्प आगरा शहर के लिए है लेकिन हवाई उड़ानों की कमी उसको यहां विकसित नहीं होने दे रही है। उड़ान योजना के अंतर्गत ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए नई फ्लाइट्स को जोड़ा जाये। पूर्व में भी अनेकों बार नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलकर गुहार लगाई गई है किन्तु परिणाम निराशाजनक ही रहे हैं। अब जबकि सिविल एन्क्लेव का कार्य प्रारंभ होने वाला है, नई फ्लाइट्स को प्रारंभ करना जरूरी होगा।
एडीएफ के अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से यह मांग की गई कि वे पहल करें ताकि प्राईवेट ऑपरेटर नई फ्लाइट प्रारंभ कर सकें।

आगरा एयरपोर्ट पर आने वाले व्यक्तियों और उड़ानों की संख्या
वर्ष आने वालों की संख्या जाने वालों की संख्या कुल संख्या औसत प्रतिदिन आने व जाने वाली हवाई उड़ानों की संख्या
2014-15 9610 4833 14443 40 586
2015-16 7452 3394 10848 30 287
2016-17 7483 3531 11014 30 312
2017-18 8784 4931 13715 38 452
2018-19 (अप्रैल से जून) 1620 570 2190 24 103
कुल योग 34949 17259 52210 162 1710 (कुल 855 हवाई जहाज आये)

Related Articles

बिगलीक्स

Photo News: More than three thousand runners ran for 21 km half marathon in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 21 किमी. हाफ मैराथन के लिए तीन हजार से अधिक...

बिगलीक्स

Agra News: Young man shot dead in front of St. Peter’s in Agra…#agranews

अगरालीक्स….आगरा में सेंट पीटर्स के सामने युवक की गोली मारकर हत्या. बाइक...

बिगलीक्स

Agra News: Accident in Agra, Uncontrolled Bolero fell into ditch…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक्सीडेंट. अनियंत्रित बोलेरो खाई में गिरी आगरा के थाना बसई...

बिगलीक्स

Agra News: A young man who demanded 20 lakh Chauth from a businessman and threatened to kill him in Agra arrested…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में व्यापारी से 20 लाख की चौथ मांगने और जान से...