20 year old businessman son, Law student died, Btech student injured after Car collide with pole on MG Road Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के एमजी रोड पर भीषण हादसा, कार पोल से टकराई, कारोबारी के पुत्र और छात्र की मौत। बीटेक छात्र की हालत गंभीर। दोस्त की शादी से लौट रहे थे तीनों मित्र।
आगरा के क्रष्णा कुंज ब्रज विहार कमला नगर के रहने वाले 20 साल के वंश लूथरा के पिता संजय लूथरा कारोबारी हैं। वे अपने दोस्त मंगलम आधार अपार्टमेंट के रहने वाले ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर रहे रुद्रांश लवानियां पुत्र योगेश लवानियां और बीटेक के छात्र केशव लवानिया निवासी दयालबाग के साथ दोस्त की शादी में फतेहाबाद रोड स्थित मैरिज होम में गए थे। सोमवार सुबह कार से तीनों दोस्त घर लौट रहे थे।
इमरजेंसी के सामने पोल से टकराई कार
सोमवार सुबह मैरिज होम से तीनों दोस्त कार से अपने घर लौट रहे थे। एसएन इमरजेंसी के सामने एमजी रोड पर पोल से कार टकरा गई। कार के पोल से टकराने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए। कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला गया।
हादसे में कारोबारी के पुत्र और लॉ के छात्र की मौत
एसीपी दीक्षा सिंह का मीडिया से कहना है कि हादसे में कारोबारी के पुत्र वंश लूथरा और विधि के छात्र रुद्रांश लवानियां की मौत हो गई। केशव लवानिया की हालत गंभीर है, अस्पताल में भर्ती है।
परिवार में मचा कोहराम
तीनों दोस्त रविवार को दोस्त की शादी में गए थे, वहां से सोमवार सुबह लौट रहे थे। हादसे की जानकारी होने पर परिजन भी पहुंच गए। अस्पताल में वंश लूथरा और रुद्रांश की मौत होने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सांकेतिक फोटो