विशेष सचिव शिवसिंह यादव ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि किसानों को और अधिक सहायता देने के उद्देश्य से दो हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त लोन बांटें, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। ग्राम प्रधानों को ‘1520’ बैकिंग हेल्प लाइन के बारे में बताया जाए। जिससे प्रधान अपने गांव की जनता को इसके फायदे बताएं। उन्होंने बताया कि इस टोल फ्री नंबर पर किसान अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। शिवसिंह यादव ने आगरा जिले में किसानों को ऋण वितरण की स्थित पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि फिर भी कोई पात्र किसान इस लाभ से वंचित है तो उसे तत्काल ऋण उपलब्ध कराया जाए।
महाविद्यालयों में लगेंगे शिक्षा लोन के कैंप
विशेष सचिव ने छात्रों को आर्थिक मदद देने की योजनाओं के सरलीकरण पर जोर दिया। पात्र छात्रों को एजुकेशन लोन उपलब्ध कराने के लिए आगरा कालेज, सेंट जोंस कालेज जैसे प्रमुख महाविद्यालयों में कैंप लगाए जाएंगे।
इनके लिए मिलेगा लोन
– फसल उत्पादन
– कृषि
– सावधि ऋण,कृषि अवस्थापना
– सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयां
– शिक्षा
– नवीकरणीय ऊर्जा
– सामाजिक अवस्थापना
Leave a comment