बुधवार दोपहर करीब 12:25 बजे फरह थाना क्षेत्र के गांव रैपुरा जाट के पास हुआ। आगरा के बरौली अहीर निवासी मंजू पत्नी श्रीकृष्ण, बबली पत्नी सुंदर, श्यामो पत्नी रामनाथ मौत हुई। यहीं की कुसमा पत्नी पप्पू, कमलेश पत्नी श्रीराम, सुशीला पत्नी बबुला, चालक जुगेंद्र निवासी बाजना नौहझील और क्लीनर बीनू झुलस गए। इन्हें आगरा-मथुरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जुगेंद्र रिफाइनरी के पास हिंदुस्तान पेट्रोलियम के तेल डिपो से डीजल लेकर आगरा के लिए चला था। गेट नंबर नौ के बाहर उसने छह महिलाओं को टैंकर में बैठा लिया।
रैपुराजाट के देवी मंदिर मोहल्ला के पास सर्विस लेन से गुजर रहे टैंकर काफी स्पीड में था। अनियंत्रित हुआ तो बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। डीजल सड़क पर फैलने लगा। बिजली तारों से निकली चिंगारी से फैले डीजल और टैंकर में आग लग गई। चालक, क्लीनर और तीन अन्य महिलाएं तो किसी तरह से निकल आईं, लेकिन बबली, मंजू और श्यामो टैंकर में रह गईं। आग इतनी भयंकर थी कि आधा किलोमीटर तक पूरे इलाके में धुआं छा गया। चपेट में आकर राजकुमार व जसवंत की दो भैंस व एक गाय मर गई।
Leave a comment