आगरालीक्स…(7 February 2022 Agra News) आगरा में कपड़े शोरूम के अंदर से लाखों का कैश चोरी. पुलिस मौके पर. दुकानदारों के उड़ गए होश. सीसीटीवी कर रही चेक
आगरा के थाना एमएम गेट अंतर्गत कपड़ा शोरूम बाबा फैमिली प्लाजा से चोरी करीब 23 लाख रुपये का कैश चोरी कर ले गए हैं. लाखों रुपये का कैश चोरी होने की जानकारी पर अन्य दुकानदारों में होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस सीसीटीवी चेक कर रही है.
राजेंद्र मार्केट में बाबा फैमिली प्लाजा है. व्यापारी चंदू भाई रोजाना की तरह कर्मचारियों के साथ रविवार को शोरूम बंद करके गए थे. सुबह जब वो इसे खोलने के लिए पहुंचे तो यहां उन्हें तिजोरी के अंदर से कैश गायब मिला. पहले कैश होने की जानकारी 35 से 40 लाख रुपये थी लेकिन बाद में चंदू ने पुलिस को बताया कि चोर करीब 23 लाख रुपये तिजोरी से ले गए हैं. सूचना पर अन्य दुकानदार भी वहां पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटवी चेक कर रही है.
इस तरह दिया अंजाम
चोरों ने शोरूम के अंदर से बिना ताला तोड़े इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि शोरूम की छत पर कूलर की हवा के लिए एक से डेढ़ फुट दायरे में आर पार कट लगा हुआ था. चोर यही से शोरूम में घुसे. चोरों ने कूलर को हटाया ओर उस स्थान से अंदर घुस गए. पुलिस इस मामले में शोरूम कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही हे.