उधर, प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए छात्रों को भटकना पड़ रहा है। बीए और बीकॉम के प्राइवेट छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 मार्च है। छात्र साइबर कैफे पर फॉर्म भरकर कॉलेजों में जमा करने पहुंच रहे हैं, मगर उनके फॉर्म जमा नहीं किए जा रहे हैं। इसके लिए विवि प्रशासन ने केएमआइ में फॉर्म जमा करने की व्यवस्था की है।
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-12178363.html#sthash.KhCwTIk4.dpuf
Leave a comment