Sp railway , Agra son test positive for swine flu, 72 positive case reported
एसपी रेलवे के बेटे सहित पांच और लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस तरह 71 संदिग्धों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को एक और बच्चा एसएन में भर्ती किया गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दो संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली भेजे हैं।
एनसीडीसी दिल्ली से 11 लोगों की रिपोर्ट भेजी गई। इसमें एसपी रेलवे गोपेश खन्ना के छह वर्षीय बेटे दिव्यांशु सहित पांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं, छह संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इटावा निवासी 11 महीने के बालक और विभव नगर निवासी सात वर्षीय बालिका के सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी भेजे हैं।
इनमें हुई पुष्टि
– दिव्यांश छह साल, एसएसपी रेलवे रेजीडेंस डीआरएम कॉम्प्लेक्स आगरा कैंट।
– लघु देवी, 44 साल निवासी पुलिस लाइन आगरा।
– मंजू रानी जैन, 56 साल सिकंदरा।
– जोया छह साल, हाथरस।
– संजय जैन 44 साल रकाबगंज।
स्वाइन फ्लू की स्थिति
संदिग्धों के सैंपल भेजे गए -208
रिपोर्ट आई – 187 सैंपल
स्वाइन फ्लू की पुष्टि – 71