आगरालीक्स…वेलेंटाइन डे पर ताजमहल पर उमड़ा पर्यटकों का बेशुमार प्यार…इतनी भीड़ आई कि खोलनी पड़ गई टिकट विंडो…फोटोज देखेंगे तो खुद भी कहेंगे..वाह ताज..
आनलाइन सारे टिकट सुबह ही बिक गए
रविवार का दिन और अवसर था वेलेंटाइन डे का..ताजमहल पर भीड़ तो उमड़नी ही थी. वेलेंटाइन डे पर पर्यटकों का प्यार ऐसा उमड़ा कि ताजमहल पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ पड़ी. हालात ये रहे कि आनलाइन के सारे टिकट सुबह ही बिक गए और पर्यटक फिर भी मौजूद रहे. ऐसे में टिकट विंडो को खोलना पड़ गया. देखिए कुछ फोटोज




रविवार को ताजमहल पर इतने आए पर्यटक
रिकॉर्ड के अनुसार 15000 आनलाइन टिकट बिकने के बाद भी 8848 लोगों ने ताजमहल का दीदार किया. इस तरह कुल देशी और विदेशी पर्यटकों को मिलाकर रविवार को 23848 लोगों ने ताजमहल का दीदार किया.
अन्य स्मारकों पर भी रही भीड़
ताजमहल के अलावा भी अन्य स्मारकों पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. आगरा फोटो को करीब 6 हजार लोगों ने देखा तो वहीं एक हजार से अधिक लोग सिकंदरा देखने पहुंचे. 540 लोगों ने एत्मादृदौला और 658 लोगों ने रविवार को मेहताब बाग देखा.