आगरालीक्स…दयालबाग में सुबह—सुबह हुआ बेबी शो का फाइनल..ठंड व कोहरे को मात देकर 200 सुपरमैन भी हुए शामिल..परम पूज्य हुजूर की उपस्थिति में….

बसंतोत्सव में हुआ बेबी शो का फाइनल
दयालबाग में बसंतोत्सव शुरू हो चुका है. रविवार सुबह खेतों में इसका आयोजन किया गया. पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी ‘बेबी षो‘ का आयोजन दो भागों में सम्पन्न हुआ. पहले भाग में सौन्दर्य, बुद्धि तथा स्वास्थ्य परिक्षण की प्रतियोगिताएं 10 तथा 17 जनवरी को आयोजित की गईं जिनमें 3 सप्ताह से 8 वर्ष तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. दूसरे भाग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 20 जनवरी को सम्पन्न हुई. समय की आवश्यकता के अनुरूप इस समय पेन्डेमिक को ध्यान में रखते हुए प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया. सभी बच्चों ने दो गज की दूरी के साथ हेलमेट तथा मास्क पहनकर ही प्रतियोगिता में भाग लिया.


फैंसी ड्रेस में 29 बच्चों ने लिया भाग
इस वर्ष 62 लड़कियों तथा 66 लड़कों सहित कुल 128 बच्चों ने भाग लिया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 29 बच्चों ने भाग लिया. खेतों के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सभी उपस्थित भाई बहनों ने खेतों में सेवा कार्य करते हुए प्रतियोगिता का आनन्द लिया. सुबह ठन्ड व कोहरे को मात देते हुए लगभग 200 सुपरमैन (3 सप्ताह से 5 वर्ष तक के बच्चे) भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे. सभी प्रतिभागियों, व्यवस्थापकों एवं निर्णायकों को परम पूज्य हुज़ूर की उपस्थिति में प्रसाद वितरित किया गया. समस्त कार्यक्रम परम पूज्य हुज़ूर प्रेम सरन सतसंगी साहब के सम्मुख प्रस्तुत किये गये. रानी साहिबा एवं राधास्वामी सतसंग सभा के अन्य गणमान्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.


फैंसी ड्रेस में ये बच्चे हुए विजयी
1 से 2 वर्ष के ग्रुप में सहज शर्मा प्रथम और प्रिमी धुन अमोली द्वितीय रहीं.
2 से 4 वर्ष के ग्रुप में आरत सतसंगी प्रथम और आरती द्वितीय और नरगिस तृतीय रहीं.
4 से 6 वर्ष के ग्रुप में परम स्वरूप सिन्हा प्रथम, तीरथ बानी द्वितीय और शब्द सतसंगी तीसरे स्थान पर रहे.
6 से 8 वर्ष के ग्रुप में समृद्ध सागर प्रथम, अमृत सतसंगी द्वितीय और अचरज तीसरे स्थान पर रहे.
ये भी बने चैम्पियन्सः
3 सप्ताह – 1 वर्ष सोहंग
1 वर्ष – 2 वर्ष दयाल अनुपमा न्यारी
2 वर्ष – 4 वर्ष निज न्यारा
4 वर्ष – 6 वर्ष संत सु धीर
6 वर्ष – 8 वर्ष षब्द स्वरूप सतसंगी