27 kg silver looted in Seo ka Bazaar Agra, police on the spot…#agranews
आगरालीक्स…(11 November 2021 Agra News) आगरा में दिनदहाड़े चांदी व्यापारी के कर्मचारी से 27 किलो चांदी लूटी. शहर के घने बाजार में दिया वारदात को अंजाम. पुलिस मौके पर, जानिए क्या कहा एसएसपी ने
सेब के बाजार की घटना
आगरा में बदमाशों ने गुरुवार को सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. वारदात भी शहर के घने सेब के बाजार में. बदमाश चांदी व्यापारी के कर्मचारी को बेहोश कर 27 किलो चांदी लूट ले गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. खुद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और एसपी सिटी बाजार पहुंचे हैं. उन्होंने घटना से संबंधित जानकारी ली है. पुलिस मामले की जांच कर हरी है.
सम्मोहित कर लूटा
मामला थाना कोतवाली के सेब का बाजार इलाके की है. यहां के शिव प्लाजा में रिंकू गोयल का चांदी की ज्वेलरी का काम है. पुलिस के अनुसार रिंकू की बुआ का लड़का सौरभ उनके यहां काम करता है. गुरुवार को सौरभ बैग में 27 किलो चांदी ले जा रहा था. सौरभ ने पुलिस को बताया कि रास्ते में उसे दो बुजुर्ग मिले. वे उससे बात करने लगे, तभी वहां पर एक युवक और आया और इस दौरान बातचीत करते करते उसे कुछ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गया. थोड़ी देर बाद जब सौरभ को होश आया तो चांदी उसके पास से गायब थी. उसे अपने साथ हुई लूट की जानकारी मिली.
सीसीटीवी में दिखे दोनों बुजुर्ग
बाजार में लगे सीसीटीवी खंगाले तो उन्हें दो बुजुर्ग रिक्शे में जाते हुए दिखाई दिए. उनके हाथ में बैग भी था. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. पलिस के अनुसार घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. पुलिस कर्मचारी सौरभ से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जिस रिक्शे में बुजुर्ग गए हैं उसकी भी तलाश की जा रही है. सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए. सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि चांदी कारोबारी मामले की जांच की जा रही है.