27 year old MR died in police custody in Fatehpur #agra
फतेहपुरलीक्स…एटीएम हैक करने के आरोप में पुलिस हिरासत में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव एमआर की मौत, परिजनों ने लगाया थर्ड डिग्री देने का आरोप। इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित।
फतेहपुर के राधा नगर में रहने वाले 27 साल के सत्येंद्र एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रटेंटेटिव थे। सत्येंद्र कुमार के भाई अरविंद कुमार का आरोप है कि तीन दिन पहले पुलिस भाई को पकड़ कर ले गई थी, उस पर एटीएम हैक करने के आरोप लगाए थे। वे जब राधा नगर थाने में अपने भाई से मिलने गए तो उनसे इंस्पेक्टर ने तीन लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने कहा कि तीन लाख रुपये दे दोगे तो सत्येंद्र को छोड़ दिया जाएगा। रात को सत्येंद्र ने किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल से फोन किया, कहा कि यहां से ले जाओ पुलिस वाले मार देंगे।
सुबह सत्येंद्र की मौत की दी सूचना
परिजन सुबह होने का इंतजार कर रहे थे, वे थाने जाते। इससे पहले ही उन्हें सूचना मिली कि सत्येंद्र की तबीयत बिगड़ गई थी उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया। इस मामले में सत्येंद्र के परिजनों ने राधा नगर के इंस्पेक्टर सहित पुलिस कर्मियों पर थर्ड डिग्री देने और तीन लाख रुपये मांगने के आरोप लगाए हैं।
इंस्पेक्टर सहित तीन निलंबित
इस मामले में पुलिस अधिकारी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि सत्येंद्र पर एटीएम हैक करने के आरोप में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। 14 एटीएम कार्ड मिले थे। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज विकास सिंह, सिपाही गजेंद्र यादव को निलंबित कर दिया है, एडिशनल एसपी को जांच सौंपी गई है।