आगरालीक्स…(31 May 2021 Agra) आगरा में सनसनीखेज वारदात. दो बच्चों ने दिनदहाड़े तहसील के अंदर से 3 लाख 69 हजार रुपये कर दिए पार…पढ़ें पूरी खबर
एत्मादपुर तहसील का मामला
आगरा के एत्मादपुर तहसील में बड़ी वारदात सामने आई है. यहां दो बच्चों ने तहसील के अंदर स्टांप विक्रेता के केबिन से रुपयों से भरा बक्सा पार कर दिया. बक्से में 3.69 लाख रुपये थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एत्मादपुर तहसील परिसर में बस स्टैंड के पास रहने वाले संतोष दीक्षित का स्टाम्प बिक्री का केबिना बना हुआ है. बताया जाता है कि सोमवार शाम को करीब चार बजे वह दूसरे स्टाम्प विक्रेता के पास चले गए. लौटकर जब वापस आए तो उनके केबिन में रखा बक्सा गायब था. बक्सा गायब देखकर वे दंग रह गए क्योंकि बक्से के अंदर 3.69 लाख रुपये कैश थे.
बाउंड्रीवॉल कूदकर भागे बच्चे
इधर जानकारी मिलते ही वहां अन्य स्टाम्प विक्रेता भी पहुंच गए और सूचना पर पुलिस भी आ गई. मौजूद लोगों ने बताया कि दो बच्चे तहसील में काफी देर से घूम रहे थे. कुछ लोगों ने उन्हें तहसील की बाउंड्रीवॉल को कूदते देखा और उनके हाथ में बैग था. माना जा रहा है कि ये बच्चे ही स्टाम्प विक्रेता का कैश से भरा बैग पार कर ले गए हैं. फिलहाल पुलिस चोरो का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.