आगरालीक्स…3 मार्च 2023 का राशिफल. रंगभरनी एकादशी पर इन राशियों के लिए कारोबार, परिवार में अच्छा होने के आसार
मेष : नए कारोबार से आमदनी बढ़ेगी. आफिस में दिन सामान्य रहेगा. परिवार में खुशनुमा माहौल् रहेगा. मन शांत रखें, सेहत भी अच्छी रहेगी. आलस न करें.
वृष : मन प्रसन्न रहेगा. वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी मित्र के सहयोग से आय के साधन बन सकते हैं. कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा. उच्चाधिकारियों का सहयोग रहेगा.
मिथुन :किसी पुराने निवेश से धन लाभ होगा. आफिस में अधिकारियों से विवाद हो सकता है. पिता से मतभेद खत्म होंगे. कोई पुरानी चोट फिर से परेशान कर सकती है. गाड़ी चलाते समय ज्यादा सतर्क रहें
कर्क :आपको कई नए अवसर मिलने की संभावना है. लंबे संघर्ष के बाद आज आपको सुलता मिलती नजर आ रही है, लेकिन व्यापार करने वाले जातकों को आज किसी दूसरे व्यक्ति की सलाह लेने से बचना होगा. आप कला और साहित्य की ओर आकर्षित होंगे.
सिंह : शैक्षिक कार्यों में मन लगेगा. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.
कन्या : रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. आफिस में सहकर्मी का साथ मिलेगा. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. नकारात्म्कता सेहत बिगाड़ सकती है. दस्तावेजों को पढ़कर ही साइन करें.
तुला:पिछले कुछ दिनों से भाग्य ने आपका भरपूर साथ दिया है. आज भी आपका साथ देगा. इसलिए इस समय का भरपूर लाभ उठाएं, क्योंकि आज लिए गए आपके फैसले आने वले समय में आपको बहुत लाभ देने वाले हैं.
वृश्चिक: बिजनेस में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती है. पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेते समय अपने बजट का ध्यान जरूर रखें, नहीं तो कर्ज लेने जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.
धनु: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. परिवार और कामकाज से जुड़ी चल रही दिक्कतों में कुछ कमी आएगी. फिर भी आपको अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा, नहीं तो एक का दूसरे पर नकारात्म्क प्रभाव पड़ सकता है.
मकर : आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. सेहत का ध्यान रखें. आय के नए स्रोत विकसित होंगे. सुखद समाचार मिलेगा.
कुंभ :साझेदार के साथ अनबन से नुकसान होगा. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. परिवार के साथ घूमने का प्लान बनेगा. ज्यादा गुस्सा तबियत बिगाड़ सकती है. किसी से व्यर्थ का वाद—विवाद न करें.
मीन :जीवनसाथी से अनवबन हो सकती है. शांत बातचीत करें. गलत शब्दों काप्रयोग आपके रिश्ते में गलतफहमी पैदा करेगा. कार्यस्थल पर किसी के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है.